बिलहरी हत्याकांड में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग तेज
6/16/2025 09:12:00 pm
छतरपुर। पिछले दिनों नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बिलहरी में हुई पंकज प्रजापति की हत्या के मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोश बढ़ रहा है। सोमवार को ओबीसी महासभा और प्रजापति समाज ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग को लेकर जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। बड़ी संख्या में महासभा और समाज के लोग कलेक्ट्रेट और एसपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की।ओबीसी महासभा के कृष्णा कुमार पटेल ने कहा, पंकज प्रजापति की हत्या एक सुनियोजित साजिश थी। समाज के लोग डरे हुए हैं। प्रशासन को तुरंत मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करना चाहिए। वहीं पूर्व विधायक आरडी प्रजापति ने बताया कि बिलहरी कांड ने पूरे समाज को झकझोर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की सुस्ती के कारण अभी तक सभी आरोपी पकड़े नहीं जा सके हैं। सीएसपी अमन मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। मामले में विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी, और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों बिलहरी गांव में पंकज प्रजापति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई में ढील बरतने का आरोप लगाया था। ओबीसी महासभा और प्रजापति समाज ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन से त्वरित न्याय की मांग की है। समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।