बीजेपी नेता धाकड़ का वीडियो वायरल करने बाले 5 लोग गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के मंदसौर से गुजरने वाले दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर वायरल वीडियो मामले में बीजेपी नेता मनोहरलाल धाकड़ को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 25 हजार लेने वाले पांच आरोपियों को भानपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है तीन आरोपी एनएचआईए कर्मचारी बताए जा रहे हैं|
भानपुरा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार (12 जून) को मनोहर धाकड़ 13 मई को अपनी कार से सुबह दस बजे घूमने के लिये मंदसौर से नारायणगढ, रामपुर, भानपुरा गए थे. फिर करीब रात आठ बजे मे भानपुरा 8 लाइन पर एम्बुलेंस वालों ने मेरा आपत्तिजनक वीडियो सीसीटीवी केमरा में से मोबाइल में बना लिया और कुछ समय बाद जब मैं गाड़ी लेकर आगे जा रहा था तभी मेरी गाड़ी को क्रॉस करते हुए 1033 एम्बुलेंस मेरी गाड़ी के आगे लगा दी तो मैं घबरा गया|
उन्होंने आगे बताया गाड़ी में से 4 व्यक्ति उतरे व मेरी गाड़ी को घेर लिया और बोले की तुमने जो कांड किया है उसका हमनें वीडियो बनाया है. फिर उनमें से एक लड़के बने सिंह ने मुझे वीडियो बताया मुझ से 50 हजार रुपये की मांग की तो मैंने कहा कि मेरे पास अभी पैसे नहीं हैं किसी काम के 20 हजार रुपये मेरे पास पड़े हैं जो मैंने बनेसिंह नाम के व्यक्ति को दे दिए उस व्यक्ति को मैंने 20 हजार रुपये दे दिए तो वह बोला इनसे काम नहीं बनेगा अगर और रुपये नहीं दिये तो तेरी जान पर बन आएगी. फिर बनेसिंह ने जो नंबर्स दिये थे मैंने मोबाइल फोन से 5 हजार रुपये यूपीआई किये|