छतरपुर। नौगांव थाना क्षेत्र के पर्यटक ग्राम मऊसहानियां में बीती रात अज्ञात असामाजिक तत्वों ने प्राचीन हनुमान मंदिर को निशाना बनाकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया है, और उन्होंने शासन-प्रशासन से अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने आंदोलन की चेतावनी दी है, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर बल तैनात कर दिया।
स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गुस्सा जताया। उनका कहना है कि समाज में ऐसी प्रवृत्ति के लोग पनप रहे हैं, जो न केवल इंसानों, बल्कि देवताओं की प्रतिमाओं और प्राचीन मंदिरों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मऊसहानियां का हनुमान मंदिर क्षेत्र की आस्था का केंद्र है, और इस तरह की घटना ने उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि दोषियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करेंगे। विहिप के एक कार्यकर्ता ने कहा, यह हिंदू समाज की आस्था पर हमला है। दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। घटना की सूचना मिलते ही नौगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। दिन भर पुलिस बल मंदिर परिसर में तैनात रहा।