रोजगार सहायक काशी प्रसाद की जांच करने पहुंची टीम, रोजगार सहायक जांच टीम देखकर भागे !
छतरपुर ।छतरपुर जिले की राजनगर जनपद पंचायत के ग्राम बरा में रोजगार सहायक कांशी प्रसाद के द्वारा पीएम आवास योजना में भारी भ्रष्टाचार कर पीएम आवास के हितग्राहियों से जमकर पैसों की वसूली की गई। रोजगार सहायक के द्वारा की गई पीएम की वसूली का सोशल मीडिया पर आडियो भी वायरल होने के बाद जनपद पंचायत राजनगर से पीएम आवास प्रभारी रवि पांडे ग्राम पंचायत रोजगार सहायक के भ्रष्टाचार की जांच करने पहुंचे तो टीम देखकर रोजगार सहायक भाग खड़े हुए। बताया जा रहा है कि जांच टीम के द्व द्वारा कई बार फोन लगाने के बाद भी रोजगार सहायक काशी प्रसाद नहीं आये। इसके बाद जांच टीम के द्वारा एक पंचनामा तैयार किया गया।गौरतलब है कि रोजगार सहायक की मनमनी के कारण पूरी ग्राम पंचायत के ग्रामीण परेशान है। लोगों का कहना है कि जिन लोगों ने रोजगार सहायक काशी प्रसाद की बात मानकर उसके द्वारा मांगे गये रुपये की डिमांड पूरी कर दी तो उसका पीएम आवास का लाभ मिल जाता है लेकिन अगर किसी ने पीएम आवास योजना का लाभ लेने के एवज में रोजगार सहायक की बात नहीं मानी तो समझ उसका पीएम आवास अधर में ही लटक गया। इस मामले की ग्रामीणों के द्वारा विगत दिनों कलेक्टर पार्थ जैसवाल और जिला पंचायत सीईओ से लिखित शिकायत करते हुए रोजगार सहायक काशी प्रसाद की शिकायत की गई इसके बाद जांच टीम ग्राम पंचायत बरा भेजी गई लेकिन जांच टीम को देखकर रोजगार सहायक भाग खड़े हुए।