छतरपुर। उत्तरप्रदेश के महोबा जिले में कुलपहाड़ थाना क्षेत्र के सुंगरा गांव की रहने वाली 28 वर्षीय निर्मला कुशवाहा ने दो दिन पहले जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था, जिसके बाद छतरपुर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बताया गया है कि निर्मला की वर्ष 2013 में सुंगरा निवासी दयाशंकर कुशवाहा से शादी हुई थी। चूंकि अभी तक उसे संतान नहीं हुई है, जिस कारण से वह उरई में इलाज करा रही थीं। डॉक्टर ने निर्मिला के पति दयाशंकर को शराब और अंडा खाने से मना किया था, लेकिन दयाशंकर ने बात नहीं मानी। दो दिन पहले जब दयाशंकर शराब पीकर घर आया तो निर्मला से उसका विवाद हो गया और इसके बाद गुस्से में निर्मला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे कुलपहाड़ से महोबा और फिर छतरपुर जिला अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रविवार को जिला अस्पताल में उसका पोस्टमॉर्टम किया गया।
अज्ञात कारणों से युवक ने उठाया आत्मघाती कदम
छतरपुर जिले के गुलगंज थाना क्षेत्र के मऊखेरा गांव के रहने वाले 27 वर्षीय बंधन यादव ने अज्ञात कारणों के चलते आत्मघाती कदम उठा लिया। परिजनों ने बताया कि बंधन सुबह के वक्त, शौच के लिए खेत जाने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद उसने सल्फास खा लिया। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां रविवार की सुबह करीब साढ़े 5 बजे मिशन अस्पताल रेफर कर दिया था। मिशन अस्पताल ले जाते समय बंधन की रास्ते में ही मौत हो गई।
अज्ञात कारणों से महिला ने उठाया आत्मघाती कदम
छतरपुर। शहर के अमानगंज मोहल्ला की रहने वाली 34 वर्षीय क्रांति पत्नी देवेंद्र पटेल ने अज्ञात कारणों से जहरीली दवा खाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि गत शुक्रवार की रात करीब 11:30 बजे, जब घर के सभी लोग सो चुके थे, तब क्रांति ने गेहूं में रखने वाली सल्फास की गोली का सेवन कर लिया। रात में उल्टियां शुरू होने पर उनके पति देवेंद्र को घटना का पता चला। उन्होंने तत्काल क्रांति को छतरपुर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया। परिजन क्रांति को ग्वालियर के अस्पताल ले गए, जहां रविवार दोपहर 12 बजे इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। क्रांति के शव को छतरपुर जिला अस्पताल लाया गया, जहां पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कराया है।