छतरपुर। नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम हीरापुर के दो व्यक्तियों ने गांव के ही कुछ दबंग लोगों पर मारपीट और धारदार हथियार से हमला कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। फरियादियों ने लुगासी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने का आरोप लगाया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
ग्राम हीरापुर निवासी चन्द्रभान पाल और रमेश पाल ने पुलिस अधीक्षक को दिए ज्ञापन में बताया कि गत 26 मई 2025 की सुबह वे अपने निजी कार्य से मोटरसाइकिल पर जा रहे थे, तभी गांव के भगुन सिंह यादव, काशीराम यादव, नरेन्द्र यादव, रविन्द्र यादव और 4-5 अन्य लोगों ने रास्ते में रोककर उनके साथ लात-घूंसे से मारपीट की। आरोपियों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने का प्रयास किया और जान से मारने की धमकी दी। चन्द्रभान और रमेश ने बताया कि वे गरीब मजदूर हैं और कृषि कार्य से अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उन्होंने लुगासी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने न तो उनके बताए सभी आरोपियों के नाम दर्ज किए और न ही कोई कार्रवाई की। फरियादियों का कहना है कि आरोपी लगातार उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने आशंका जताई कि यदि आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई नहीं की गई, तो उनके परिवार के साथ घटना हो सकती है। चन्द्रभान और रमेश ने पुलिस अधीक्षक से मांग की कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उनके परिवार की सुरक्षा मुहैया कराई।