दुकानदारों की मनमानी से जनता परेशानछतरपुर। छतरपुर जिले में सिक्कों का लेन-देन बंद होना, गंभीर समस्या बनकर सामने आया है। बाजारों में दुकानदार इन सिक्कों को स्वीकार करने से इनकार कर रहे हैं, जिससे ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन सिक्कों को वैध मुद्रा घोषित करती हैं लेकिन छतरपुर के बाजारों में सिक्कों का लेन-देन नहीं किया जा रहा।
स्थानीय लोग और ग्राहक शिकायत कर रहे हैं कि जब वे सामान खरीदने के बाद 2 या 1 रुपये के सिक्कों में भुगतान करते हैं, तो दुकानदार साफ मना कर देते हैं। वहीं दुकानदार इस मुद्दे पर कुछ भी जवाब नहीं दे रहे हैं। जिले के विभिन्न बाजारों, जैसे पन्ना नाका और सटई रोड, के निवासियों ने इस समस्या की पुष्टि की है। ग्राहक बताते हैं कि किराना दुकानों और सब्जी मंडी में भी सिक्कों को लेने से मना किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार सिक्के वैध मुद्रा हैं, और इनका लेन-देन रोकना गैरकानूनी है। इसके बावजूद, छतरपुर में बैंकों की उदासीनता और दुकानदारों की मनमानी ने इस समस्या को जटिल बना दिया है। स्थानीय व्यापारी संघ के एक सदस्य ने बताया कि बैंकों में सिक्कों को जमा करने की प्रक्रिया जटिल है, और कर्मचारी छोटी राशि के सिक्कों को गिनने से बचते हैं। जिला प्रशासन से मांग की जा रही है कि वह बैंकों को सिक्के जमा करने के लिए स्पष्ट निर्देश दे और दुकानदारों के बीच जागरूकता अभियान चलाए।