सरपंच प्रतिनिधि ने की मारपीट, वीडियो हुआ वायरल
6/01/2025 07:39:00 pm
छतरपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दालौन के सरपंच प्रेमचंद अहिरवार एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उनके खिलाफ अवैध कट्टे के साथ प्रदर्शन और एक दर्जन लोगों के साथ मिलकर ग्रामीणों के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया गया है कि सिविल लाइन थाने में प्रेमचंद अहिरवार सहित चार अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जो वीडियो सामने आया है, उसमें सरपंच और उनके साथ करीब एक दर्जन लोग ग्रामीणों के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें प्रेमचंद अहिरवार अवैध कट्टे के साथ दिखाई दे रहे हैं। सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।