छतरपुर।कार्यपालन अभियंता (सं./सं.) संभाग म.प्र.पू.क्षे. वि.वि.कं.लि. छतरपुर ने विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित करते हुए बताया कि 23 मई 2025 को छतरपुर के कटारेपुरवा की रहने वाली अनीता पटेल उम्र 38 की करंट लगने से मौत हुई है खबर में बताया गया कि बुधवार रात आंधी के चलते घर के ऊपर से गुजरा बिजली का तार टूटकर गेट पर गिर गया था अनीता ने जैसे ही गेट बंद किया उन्हें करंट का झटका लगा और वह नीचे गिर गई और अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई।
उपरोक्त घटना की जांच वितरण केन्द्र प्रभारी ईशानगर द्वारा की गई एवं स्थल निरीक्षण कर जानकारी प्रदान की गई कि मृतक के घर के पास कोई भी 11 के.व्ही लाईन या एल.टी. लाईन का तार नहीं टूटा। घटना घर के अन्दर लगी इंटरनल वायरिंग से करंट फैलने के कारण घटित हुई है। घटित घटना में विद्युत विभाग की कोई भी जबावदारी प्रकाश में नही आई है।