छतरपुर। जिले के ओरछा रोड थाना क्षेत्र के ग्राम नारायणपुरा में एक 19 वर्षीय युवती साक्षी कुशवाहा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया। परिजनों का कहना है कि युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की, जिसका इलाज के दौरान छतरपुर जिला अस्पताल में निधन हो गया। घटना के बाद बुधवार को युवती का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके पश्चात गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने छतरपुर के बस स्टैंड के बाहर हाइवे पर दोपहर करीब 5 बजे जाम कर दिया।
आधे घंटे तक रुका रहा ट्रैफिक
सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। करीब आधे घंटे तक हाईवे पूरी तरह से जाम रहा, जिससे आमजन को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस की समझाइश और आश्वासन के बाद परिजन किसी तरह शांत हुए और जाम हटाया गया।
आरोपी युवक पर पूर्व से ही थे गंभीर आरोप
मृतका साक्षी कुशवाहा के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि अरुण सेन नाम का युवक पिछले लंबे समय से साक्षी को परेशान कर रहा था। परिजनों ने बताया कि एक साल पहले इस संबंध में ओरछा रोड थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेजा गया था। लेकिन जेल से छूटने के बाद भी आरोपी का उत्पीडऩ जारी रहा।
धमकियों से तंग आकर छोड़ा था गांव
परिजनों के अनुसार, आरोपी द्वारा लगातार दी जा रही धमकियों और मानसिक प्रताडऩा से परेशान होकर परिवार ने गांव छोड़ दिया था और एक साल तक बाहर रहे। लेकिन जब वे हाल ही में गांव लौटे, तो आरोपी ने फिर से उन्हें शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया और युवती को परेशान करता रहा।
पुलिस पर लापरवाही के आरोप
गुस्साए परिजनों ने पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि समय रहते उचित कार्रवाई की जाती, तो साक्षी आज जीवित होती। परिजनों की मांग है कि आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और पुलिस की निष्क्रियता की भी उच्च स्तरीय जांच हो। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।