विज्ञापन

Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Breaking Posts

Right Post

एक करोड़ की राशि से अद्भुत कायाकल्प की ओर नगर की सड़के

 


(आसिफ खान राघव भास्कर)
डबरा पिछोर मध्य प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव मध्य प्रदेश की टूटी-फूटी सड़कों को लेकर कई बार अधिकारियों को फटकार लगाते नजर आए डॉ मोहन यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करने में लगे हुए हैं वही मध्य प्रदेश की सड़कों को लेकर तमाम बड़े-बड़े रोड मैप तैयार कर महानगरों से लेकर ग्रामीण अंचल में रोडो को संवारने का कार्य कर रहे हैं रोड़ों के कायाकल्प के लिए मध्य प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव हर संभव प्रयास कर रहे इसी आशा और प्रयास के साथ नगर परिषद पिछोर भी उनके कदम से कदम मिलाकर चलने का प्रयास कर रही पिछोर नगर में जर्ज सड़के टूटी नाली और सड़कों पर बेहतर गंदा पानी पिछोर नगर की सुंदरता को खत्म कर रहा नगर परिषद पिछोर नगर को सोंधीयकरण से जोड़ने का काम कर रही है नगर के मुख्य मार्गो से लेकर गली-गली में सड़कों का जाल बिछाने का काम नगर परिषद पिछोर जिम्मेदारी के साथ कर रही है एक करोड़ की राशि से रावतपुर अंबेडकर पार्क से मेन रोड ,छोटा बाजार, बड़ा बाजार, हार्ट का मैदान ,एवं गुरु कनहर दास तपोभूमि तक सड़कों पर डमरीकरण कार्य प्रारंभ कर नगर परिषद नगर की सड़कों को सुंदर बनाने के साथ-साथ बहते हुए गंदे पानी टूटी हुई नालियों से लोगों को निजात दिलाने का प्रयास कर रही इस मौके पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी पीयूष श्रीवास्तव इंजीनियर आशीष सुमन नगर परिषद उपाध्यक्ष इरफान खान पार्षद सागर वंशकार समाजसेवी शिक्षक प्रमोद पांडे एवं गण नागरिक उपस्थित रहे

इनका कहना
नगर के विकास के लिए हम और हमारी परिषद जिम्मेदारी के साथ कार्य कर रहे हैं नगर के अंदर कई सालों से सड़क टूटी पड़ी हुई है नालियों से गंदा पानी सड़कों पर बेहता दिखाई दे रहा है जिसको लेकर हम नगर को सोंधीयकरण से जोड़ रहे हैं और लोगों को गंदे पानी एवं टूटी सड़कों से निजात दिलाने का प्रयास कर रहे है आज डामरीकरण रोड का भूमि पूजन किया गया है जल्द ही नगर को सुंदर और स्वच्छ बनाया जाएगा
(राम जानकी राजेश पंडा नगर परिषद अध्यक्ष पिछोर)

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |