बड़ामलहरा। थाना क्षेत्र के राजा ढाबा के पास बीती रात तेज रफ्तार ओमनी वेन और आर्टिगा कार की टक्कर में मासूम बालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बड़ामलहरा अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल और अन्य शहरों में रेफर किया गया। हादसे का कारण सड़क पर पड़े मृत जानवर का शव बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा रविवार रात करीब 8:30 बजे बड़ामलहरा थाना क्षेत्र के राजा ढाबा के पास हुआ। ओमनी वेन में सवार गजेंद्र अहिरवार, एक तीन वर्षीय मासूम और आर्टिगा कार में सवार अमर बाधवानी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गजेंद्र की गाड़ी में सवार आरती अहिरवार को सागर और अमर की गाड़ी में सवार रितु बाधवानी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया है। इसके अलावा मयूर बाधवानी सहित एक नौ वर्षीय बच्ची का इलाज छतरपुर जिला अस्पताल में चल रहा है। बाधवानी परिवार के परिचित पंकज गुप्ता ने बताया कि सड़क पर मृत जानवर पड़ा था, जिसे बचाने के प्रयास में वाहनों की भिड़ंत हुई। बाधवानी परिवार भोपाल से छतरपुर आ रहा था, जबकि अहिरवार परिवार छतरपुर से सागर की ओर जा रहा था।