छतरपुर। सड़क चौड़ीकरण के नाम पर छतरपुर में हो रही पेड़ों की कटाई के खिलाफ शुक्रवार को युवाओं ने चिपको आंदोलन की तर्ज पर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। पन्ना नाका क्षेत्र में युवाओं ने प्राचीन और विशाल वृक्षों को बचाने के लिए पेड़ों में रक्षा सूत्र बांधे और खुद पेड़ों से चिपककर कटाई का विरोध किया।
युवा संदीप यादव ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण और ट्रैफिक समस्याओं के समाधान के लिए छतरपुर शहर में बड़े पैमाने पर पेड़ काटे जाने की योजना है, जिसका हम विरोध कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पहले भी हमने पेड़ों की कटाई का विरोध किया है और भविष्य में भी यह आंदोलन जारी रहेगा। पन्ना नाका क्षेत्र में हुए इस प्रदर्शन में युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए प्रशासन से पेड़ों को बचाने की मांग की।