पुलिस ने शराबी आरोपी को हिरासत में लिया, पीड़ित ने की सख्त कार्रवाई की मांग
छतरपुर। ओरछा रोड थाना क्षेत्र के ग्राम ढिलापुर में दबंगों के आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार की सुबह एक बार फिर एक शराबी दबंग ने नशे में धुत्त होकर 60 वर्षीय वृद्ध के साथ गाली-गलौज, जातिसूचक टिप्पणी और उसके घर पर पथराव किया। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है।ग्रामीण मिथुन तिवारी ने बताया कि कुछ दिन पहले असामाजिक तत्वों ने ब्राह्मण समाज के खिलाफ गाली-गलौज और जातिसूचक अभद्रता की थी। पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देश पर सीएसपी अमन मिश्रा और थाना प्रभारी दीपक यादव ने गांव में शांति समिति की बैठक कर ब्राह्मण और यादव समाज को समझाइश दी थी। मामला शांत होने के करीब एक महीने बाद शुक्रवार की सुबह गांव के दबंग प्रीतम यादव ने शराब के नशे में मिथुन के पिता रामप्रकाश तिवारी के साथ गाली-गलौज और जातिसूचक टिप्पणी की। इतना ही नहीं आरोपी द्वारा उसके घर पर पथराव भी किया गया। मिथुन ने तुरंत थाना प्रभारी को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने प्रीतम को हिरासत में ले लिया। वहीं मिथुन ने एसपी ऑफिस में शिकायती आवेदन दिया है। मिथुन का कहना कि प्रीतम यादव पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा है कि यदि दबंगों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो वह गांव छोड़ने को मजबूर हो जाएंगे।