छतरपुर। बीते रेाज जिले के मातगुवां थाना क्षेत्र से सामने आए लव जिहाद के मामले में मातगुवां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है, साथ ही आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। यह कार्रवाई एक महिला की शिकायत पर की गई, जिसमें उसने धर्म परिवर्तन के लिए दबाव और प्रताड़ना का आरोप लगाया था। एएसपी विदिता डागर ने बताया कि बीते रोज पीड़ित महिला ने मातगुवां निवासी एक व्यक्ति पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने और मानसिक तथा शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। उक्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज की और आरोपी को हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि मामले के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।