छतरपुर। शहर में मंगलवार देर रात पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया। घटना महोबा रोड छात्रावास के पास की है, जहां पांच हमलावरों ने युवक को रास्ते में रोककर डंडों और लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा। घायल को परिजनों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल युवक राजा खान (20), निवासी वार्ड क्रमांक 5 टौरिया मोहल्ला, रात में बाइक से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान महोबा रोड छात्रावास के पास पहले से घात लगाए बैठे पांच लोगों ने उसकी बाइक रोककर हमला कर दिया। हमलावरों ने लाठी, डंडों और लोहे की रॉड से युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। घायल अवस्था में वह करीब डेढ़ घंटे तक मौके पर ही पड़ा रहा। बाद में उसकी पत्नी और परिजन मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए।घायल राजा ने बताया कि तीन महीने पहले वह अपने दोस्त कल्लू के भाई की पत्नी के साथ घूमने गया था, जिसकी शिकायत थाने में की गई थी। मामले में पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद सभी को छोड़ दिया गया था। उसी रंजिश को लेकर कल्लू, उसके बेटे सोहिल, साहिल और दो अन्य साथियों ने मिलकर उस पर हमला किया। हमले में राजा के दोनों हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई हैं और वह कुछ समय के लिए बेहोश हो गया था। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। शिकायत और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।