छतरपुर। भोपाल, छतरपुर सहित मप्र के अनेक हिस्सों और देश भर में सामने आ रहे लव जिहाद के मामलों के खिलाफ हिन्दू संगठनों और नारी संगठनों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। एक तरफ जहां सरकार ऐसे मामलों में सख्त कदम उठा रही है तो वहीं कई संगठन भी बेटियों को जागरूक करने के लिए मैदान में उतर आए हैं। मंगलवार को छतरपुर में संकल्प सिद्धि संगठन के बैनर तले एडवोकेट अंकिता विश्वकर्मा के नेतृत्व में एक विशाल जन आक्रोश रैली निकाली गई।
शाम करीब 6 बजे से शहर के नरसिंह मंदिर प्रांगण से शुरू हुई इस रैली में बड़ी संख्या में छात्राएं और महिलाएं भी एकत्रित हुईं। नगर के अनेक सामाजिक कार्यकर्ता और हिन्दू संगठनों से जुड़े लोग भी इस रैली का हिस्सा बने। रैली को जय भवानी जन आक्रोश रैली नाम दिया गया। इस रैली में कई लड़कियों ने हाथ में भगवा झंडा लेकर सिर में साफा बांध कर भारतीय वीरांगनाओं का स्वरूप धारण किया गया था। इस रैली के दौरान साउंड सिस्टम के माध्यम से बेटियों को समझाया गया कि वे झूठे प्रेम के झांसे में न आकर अपना जीवन बर्वाद न करें। एडवोकेट अंकिता विश्वकर्मा ने कहा की आज इस्लामिक आतंकवाद में शामिल लोग एक सोची समझी साजिश के तहत हिन्दू बेटियों को अपना शिकार बना रहे हैं। उनके साथ प्यार का नाटक कर रेप, ब्लैकमेलिंग की जाती है। जिनसे शादी की जाती है उनका धर्म बदलवाकर उन्हें बच्चे पैदा करने की मशीन बना दिया जाता है। ऐसी बेटियों को हमारा समाज मिलकर ही जागरूक करते हुए बचा सकता है। उन्होंने बेटियों से अपील की है कि यदि वे इस तरह के किसी चंगुल में फसी हैं तो तुरन्त पुलिस या हम लोगों से संपर्क कर बाहर निकल आएं। इस रैली के दौरान अनेक बेटियों और महिलाओं ने जेहादी आतंकवाद का पुतला भी जलाया।