छतरपुर। पड़ोसी जिले टीकमगढ़ के एक युवा संतोष कुशवाहा ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से मध्यप्रदेश सिविल जज परीक्षा 2023 में सफलता हासिल कर नाम रोशन किया है। वर्तमान में छतरपुर जिला न्यायालय में सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी (एडीपीओ) के पद पर कार्यरत संतोष ने बिना किसी विशेष कोचिंग के, अपने कॉलेज के साथियों और प्रोफेसरों के मार्गदर्शन से यह मुकाम हासिल किया। खेती-किसानी करने वाले परिवार से ताल्लुक रखने वाले संतोष की इस उपलब्धि ने उनके परिवार और समुदाय में खुशी की लहर दौड़ा दी है।
संतोष ने बताया कि उन्होंने 2013 में छतरपुर के पं. मोतीलाल नेहरू विधि महाविद्यालय में दाखिला लिया और 2018 में कानून की पढ़ाई पूरी की। उसी वर्ष से उन्होंने सिविल जज परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। 2018 में पहली बार मेन्स परीक्षा दी, 2019 में दो बार प्रयास किया। इसके बाद 2021 में दी गई परीक्षा का संशोधित परिणाम 30 अप्रैल 2025 को जारी हुआ, जिसमें उनका चयन हुआ है। संतोष ने बताया कि गत वर्ष 2024 में उनका चयन एडीपीओ के पद पर हुआ था, लेकिन उन्होंने सिविल जज बनने का सपना नहीं छोड़ा और तैयारी जारी रखी। संतोष ने बताया कि उनकी सफलता में कॉलेज के साथियों और प्रोफेसरों का मार्गदर्शन अहम रहा, और उन्होंने किसी विशेष कोचिंग का सहारा नहीं लिया। संतोष के परिवार में उनके माता-पिता खेती-किसानी करते हैं जबकि भाई इलेक्ट्रीशियन है। इसके अलावा उनकी एक बहन भी है। संतोष को इस उपलब्धि पर परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों से ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं। वहीं छतरपुर जिला न्यायालय के सहकर्मियों, विधि महाविद्यालय के प्रोफेसरों और स्थानीय लोगों ने संतोष की मेहनत की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। संतोष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार के समर्थन और शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया और कहा कि वे भविष्य में न्याय के क्षेत्र में पूरी निष्ठा से योगदान देंगे।