छतरपुर। जिला एवं सत्र न्यायाधीश रविन्द्र सिंह ने गुरुवार को जिला जेल छतरपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सी.जे.एम. स्वाति जायसवाल सहित अन्य न्यायाधीश, कलेक्टर पार्थ जैसवाल, एसपी अगम जैन उपस्थित रहे। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सिंह ने कैदी वार्ड का निरीक्षण करते हुए उनका परिचय प्राप्त कर सामग्री को चेक किया। साथ ही खाद्यान्य की भी जांच की। इसके अलावा महिला बंदी वार्ड में निरीक्षण करते हुए जेलर को निर्देश दिए कि महिला कैदियों से सिलाई का कार्य कराए। निरीक्षण के क्रम में जेल अस्पताल में मेडिकल रजिस्टर की जांच की गई। इस दौरान 21 अप्रैल 2025 से डॉ. अमित खरे के अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।