विज्ञापन

Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Breaking Posts

Right Post

छतरपुर जिला अस्पताल में डॉक्टर बनकर की गई ठगी

छतरपुर। जिला अस्पताल परिसर में एक ईंट व्यवसायी के साथ सुनियोजित तरीके से ठगी किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया गया है कि ठगी करने वालों ने पहले व्यवसायी से ईंटों का सौदा तय किया, इसके बाद व्यवसायी को उसके ट्रैक्टर सहित जिला अस्पताल लेकर आए और फिर भुगतान में तकनीकि समस्या बताकर व्यवसायी को पैसे देने की बजाय, उल्टा उसी से पैसे ले लिए। ठगी करने के बाद आरोपी फरार हो गए हैं। वहीं व्यवसायी ने कोतवाली थाना में मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

इस तरह की गई ठगी
मूलत: उत्तरप्रदेश के राठ निवासी 22 वर्षीय आशीष पुत्र चंद्रप्रकाश कुशवाहा ने बताया कि वह छतरपुर के पठापुर रोड पर किराए के घर में रहता है और ईंट बनाकर बेचने का व्यवसाय करता है। आशीष ने बताया कि रविवार को वह महोबा रोड स्थित मंडी के पास अपने ट्रैक्टर पर ईंट लादकर खड़ा था। इस दौरान एक युवक उसके पास आया, जिसने जिला अस्पताल में ईंट की जरूरत होने की बात कहकर 9 हजार 300 रुपये में ट्रॉली का सौदा तय किया। आशीष के मुताबिक उक्त युवक ने उससे कहा था कि वह जिला अस्पताल में ट्रॉली की कीमत 10 हजार रुपए बताए और पैसे मिलने के बाद 700 रुपए उससे बतौर कमीशन दे। आशीष ने उसकी शर्त मान ली और ट्रैक्टर लेकर जिला अस्पताल पहुंच गया। सौदा तय करने वाले युवक के कहे अनुसार जिला अस्पताल परिसर में ट्रॉली खाली करवा दी। इसके बाद जब पैसों के भुगतान का समय आया तो सौदा तय करने वाला युवक अपने एक अन्य साथी को लेकर आया, जो खुद को जिला अस्पताल का डॉक्टर बता रहा था। आशीष ने बताया कि उक्त दूसरे व्यक्ति ने ऑनलाइन भुगतान में तकनीकि समस्या होने की बात कही और उससे कहा कि वह अपने नंबर से उसके नंबर पर 20 रुपए का भुगतान करे। यदि पैसे आ गए तो वह यह 20 रुपए मिलाकर उसे पूरा भुगतान करेगा। आशीष ने उसकी बातों में आकर 20 रुपए का भुगतान कर दिया। आशीष ने बताया कि इसके बाद इसी तरह से उस दूसरे व्यक्ति ने कई बार उससे अपने खाते में पैसे डलवाए। धीरे-धीरे करके उसने करीब 15 हजार रुपए अपने खाते में डलवा लिए और फिर उसे चकमा देकर रफू चक्कर हो गए। जब उनके फोन लगना बंद हो गए तब उसे महसूस हुआ कि उसके साथ ठगी की गई है। फिलहाल आशीष ने घटना की शिकायत कोतवाली थाना में करने की बात कही है।

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |