विज्ञापन

Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Breaking Posts

Right Post

जिला अस्पताल में गर्मी और गंदगी से मरीज बेहाल, परिजनों ने किया हंगामा



छतरपुर। जिला अस्पताल में भीषण गर्मी, बंद पंखे, खराब एसी और गंदगी के कारण मरीजों और उनके परिजनों का हाल बेहाल है। मरीजों के परिजनों को बाजार से पंखे खरीदकर लाने पड़ रहे हैं, जबकि बदबू और गंदगी से नाक में दम हो रहा है। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया, जिसके बाद प्रशासन ने एसी-पंखे चालू करने और सफाई का आश्वासन दिया।

छतरपुर जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली का आलम यह है कि मरीज गर्मी और गंदगी से त्रस्त हैं। अस्पताल के वार्डों में पंखे बंद पड़े हैं, और एसी रूम में भी एयर कंडीशनर खराब हैं। मरीजों के परिजन गंभीर सिंह ने बताया, गर्मी से मरीज तड़प रहे हैं, हमें बाजार से पंखे खरीदकर लाने पड़ रहे हैं। वहीं राकेश मिश्रा ने कहा कि अस्पताल में गंदगी और बदबू से साँस लेना मुश्किल है, सफाई कर्मचारी झाड़ू तक नहीं लगाते। मरीज बबीता सिंह ने शिकायत की, वार्ड में बदबू और गंदगी से हालत खराब है, कोई सुनवाई नहीं होती। परिजनों के हंगामे के बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और कुछ पंखे व एसी चालू किए गए। मरीज के परिजन केशव पटैरिया ने बताया, हंगामा करने के बाद ही सफाई का आश्वासन मिला, लेकिन यह स्थायी समाधान नहीं है।

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |