छतरपुर। जिले के बमनौरा थाना क्षेत्र की एक युवती ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर एक युवक पर शादी का झांसा देकर 6 माह तक शारीरिक शोषण करने और बाद में शादी से मुकरने का गंभीर आरोप लगाया है। पीडि़ता ने आरोपी के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पीडि़ता ने बताया कि आरोपी भरत अहिरवार उम्र 22 वर्ष ग्राम झिरियाझोर, थाना भगवां का निवासी है, और उसका रिश्तेदार है। दोनों के बीच बतौर रिश्तेदार बातचीत होती थी, इसी दौरान एक दिन आरोपी ने उसके साथ शादी करने की इच्छा जताई। आरोपी ने पीडि़ता के सहमत होने पर चिकनी-चुपड़ी बातों से उसका भरोसा जीता और शादी करने का भरोसा देकर कई बार उसका शारीरिक शोषण किया। पीडि़ता ने बताया कि आरोपी उसे दिल्ली भी ले गया था, जहां उसने बलात्कार किया। काफी दिन गुजर जाने के बाद जब पीडि़ता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने 15 मई को शादी करने का वादा किया। पीडि़ता के मुताबिक 15 मई को वह हाथों में मेंहदी लगाकर शादी के लिए तैयार बैठी रही लेकिन, भरत ने उसे धोखा दे गया। पीडि़ता का कहना है कि भरत शादी से मुकर गया है और बदनामी करने की धमकी दे रहा है। पीडि़ता ने यह भी खुलासा किया है कि जब आरोपी की बहन ने उसे शादी के लिए समझाया, तो उसने बहन के साथ भी मारपीट की। पीडि़ता ने बताया कि वह भगवां थाना और एसडीओपी कार्यालय में शिकायत कर चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।