लवकुशनगर। लवकुशनगर थाना अंतर्गत बीते दिसंबर माह में नगर के प्रतिष्ठित सराफा व्यापारी चंद्रोदय सोनी के घर हुई करोड़ों की चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले का कुख्यात और 10 हजार रुपए का इनामी शातिर चोर लल्ला राजपूत आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। घटना 3-4 दिसंबर 2024 की रात की है, जब व्यापारी चंद्रोदय सोनी के घर में सेंध लगाकर अज्ञात चोरों ने करोड़ों रुपए के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ किया था। घटना के बाद से ही पुलिस लगातार इस हाईप्रोफाइल चोरी की गुत्थी सुलझाने में लगी थी।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी लल्ला राजपूत ने हाल ही में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया। न्यायालय में पेशी के बाद पुलिस ने उसे दो दिन की रिमांड पर लिया है। पूछताछ के दौरान पुलिस आरोपी को घटना स्थल लवकुशनगर और राठ ले गई, जहां चोरी का माल खरीदने और बेचने से जुड़े अहम साक्ष्य जुटाए गए हैं।
इससे पहले भी पुलिस इस केस में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जिनके पास से करीब 2 किलो 200 ग्राम सोने के आभूषण - हार, जंजीर, चूड़ी, मंगलसूत्र आदि बरामद किए गए थे, जिनकी बाजार कीमत लगभग पौने दो करोड़ रुपए आंकी गई थी।
मुख्य आरोपी लल्ला राजपूत और उसका साथी उमेश राजपूत तब से फरार चल रहे थे। इस दौरान पुलिस ने दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश के कई बड़े शहरों तक जांच अभियान चलाया। कड़ी मेहनत और रणनीति के बाद आखिरकार पुलिस ने लल्ला राजपूत को गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लल्ला राजपूत राठ कोतवाली अंतर्गत कुर्रा गांव का निवासी है और इससे पहले भी कई बड़ी चोरियों में उसका नाम सामने आ चुका है। वहीं, मामले का एक अन्य आरोपी इस समय किसी अन्य मामले में हमीरपुर जेल में बंद है। पुलिस अब इस बहुचर्चित चोरी के पूरे नेटवर्क को उजागर करने की दिशा में आगे की कार्रवाई कर रही है।