सुबह 9 बजे सब्जी मंडी के विक्रेताओं ने मंडी बंद रखी और पाकिस्तान का पुतला जलाया। अंतरराज्यीय बस स्टैंड पर बसों का आवागमन न्यूनतम रहा। मुख्य बाजार में केवल आवश्यक सेवाएं जैसे मेडिकल स्टोर और अस्पताल खुले रहे, जबकि सब्जी, दूध, किराना, कपड़ा, शराब, लोहा, सीमेंट दुकानें और हाथ ठेले पूरी तरह बंद रहे। पिछले दो दिनों से युवा समाजसेवी और ब्राह्मण संगठन बंद की अपील कर रहे थे, जिसका व्यापक असर दिखा। दोपहर 12 बजे रामायण कंपनी चौराहे पर सैकड़ों लोग एकत्र हुए। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के झंडे को जमीन पर बनाकर पैरों से कुचला। इसके बाद पाकिस्तान की प्रतीकात्मक अर्थी निकाली गई, जो मुख्य बाजार, मजदूर चौराहा, मुसाफिर खाना और कोठी चौराहे से होती हुई अंत में दहन की गई। प्रदर्शन में भाजपा मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सोनकिया, नगर पालिका अध्यक्ष अनूप तिवारी, राहुल साहू, सन्नो सक्सेना, सूरज देव मिश्रा, जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गगन यादव और नगर अध्यक्ष कुलदीप यादव सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे। सभी ने एक स्वर में पहलगाम हमले की निंदा की और प्रधानमंत्री से पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की।
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में बंद रहा नौगांव
5/01/2025 07:29:00 pm
नौगांव। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार को नौगांव में विश्व हिंदू परिषद, युवा समाजसेवियों और सभी राजनीतिक दलों के सहयोग से पूर्ण बंद का आयोजन किया गया। नगर में सुबह से ही बाजार, दुकानें और यातायात ठप रहे, जबकि प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान का पुतला दहन कर केंद्र सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की।