छतरपुर। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नंबर दो बस स्टैंड पर मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे नौ दुकानें जलकर खाक हो गईं। घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन 50 से 60 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।जानकारी के अनुसार रात लगभग 12 बजे ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट होने से आग भड़की, जिसने पास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। दुकानदार सीताराम लखेरा ने बताया कि उन्हें रात 2 बजे आग की जानकारी मिली। जब तक वे मौके पर पहुंचे, आग विकराल रूप ले चुकी थी। आग की सूचना पर सीएसपी अमन मिश्रा सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। छतरपुर सहित बिजावर, महाराजपुर, गढ़ी मलहरा और नौगांव से फायर ब्रिगेड की पांच मशीनें बुलाई गईं, तब कहीं जाकर सुबह 3:45 बजे तक आग पर काबू पाया जा सका। स्थानीय लोगों ने बताया कि नगरपालिका छतरपुर की तीन बड़ी फायर ब्रिगेड मशीनें खराब पड़ी हैं, जिस कारण सिर्फ एक छोटी मशीन से आग बुझाने की कोशिश की गई। यदि समय पर बड़ी मशीनें उपलब्ध होतीं, तो नुकसान को कम किया जा सकता था।
घटना की जानकारी मिलते ही सुबह क्षेत्रीय विधायक ललिता यादव मौके पर पहुंचीं और पीडि़त दुकानदारों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। साथ ही अपनी स्वेच्छानिधि से प्रत्येक पीडि़त दुकानदार को 25-25 हजार रुपये देने की घोषणा की। नगरपालिका सीएमओ भी उनके साथ मौजूद रहे। प्रशासन ने आग के कारण हुए नुकसान की जांच शुरू कर दी है और प्रभावितों को राहत दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं।