(आसिफ खान राघव भास्कर)
डबरा/पिछोर।प्रदेश के मुखिया मोहन यादव एक और किसानों के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं ला रहे हैं। वही डबरा अनुभाग के अंतर्गत पिछोर सहकारी समिति प्रबंधन द्वारा कर्ज वसूली दस्तावेजों से छेड़खानी व किसानों से जबरन कर्ज वसूली की शिकायत ग्वालियर एडीएम से किसान अल्ताफ खान ने की इसके बाद तीन सदस्यीय टीम गठित की गई किसान अल्ताफ खान ने अपने शिकायती आवेदन में कहा मेरे द्वारा 117 कुंटल गेहूं सुखा पठा समिति को बेचा था 3 लाख 4 हजार का भुगतान बना। लेकिन पिछोर संस्था पर कर्ज होने के नाम पर 66221 काटकर वसूली की गई किसान का कहना है कि मेरे ऊपर कोई कर्ज नहीं है। जो कर्ज था उसको पूर्व में ही चुकता कर दिया है उसकी रसीद मेरे पास है। वही शिकायती आवेदन में किसान के द्वारा आरोप लगाया गया है संस्था के पास मेरी राशि काटने का कोई लेखा-जोखा भी नहीं है जांच दल जब पिछोर सहकारी समिति की कागजात एवं लेखा-जोखा देखा दस्तावेजों का मिलान किया गया तो दस्तावेजों से छेड़खानी पाई गई जांच डालने तुरंत सभी दस्तावेजों को सील बंद ताले में बंद किया वही पिछोर समिति प्रबंधन से लिखित बयान दर्ज किए किसान अल्ताफ खान ने शिकायती आवेदन में कहा कि कई ऐसे किसान हैं। जिन्होंने अपना कर्ज पूर्व में ही चुका दिया है फिर भी उनसे जबरन वसूली की जा रही है। गहनता से जांच होगी तो करोड़ों रुपए का गबन सामने आएगा।
इनका कहना
किसान द्वारा पिछोर साख सहकारी संस्था समिति पिछोर की लिखित शिकायत की गई है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों ने एक टीम का गठन किया था। टीम द्वारा जांच की जा रही है एवं साख सहकारी संस्था को शील्ड कर दिया गया है और संबंधित दस्तावेजों को जप्त भी किया गया है। जांच पूरी होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
संदीप पांडे कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी डबरा