छतरपुर। गुरुवार को कलेक्टर पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति, जनजाति की छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता एवं स्कूल शिक्षा की समेकित छात्रवृत्ति योजनाओ की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग डॉ. प्रियंका राय, डीईओ शिक्षा विभाग आर. पी प्रजापति, सभी बीईओ, शासकीय एवं निजी स्कूल, कॉलेज के प्राचार्य एवं स्कॉलरशिप नोडल उपस्थित रहे रहे।
कलेक्टर श्री जैसवाल ने आवास सहायता स्वीकृति एवं छात्रवृत्ति के एससी, एसटी के लंबित आवेदन की समीक्षा करते हुए शासकीय कन्या पीजी कॉलेज छतरपुर के अप्रूवल के लिए अधिक लंबित आवेदन होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शोकॉज जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही श्री कृष्णा यूनिवर्सिटी के स्कॉलरशिप नोडल को भी अधिक लंबित होने पर प्रस्ताव भेजते हुए कार्यवाही के लिए डीईओ को निर्देशित किया। कलेक्टर ने समस्त कॉलेज के प्राचार्यों को निर्देश दिए कि स्कॉलरशिप के लंबित आवेदनों को 15 दिवस में निराकृत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्रवृत्ति के आवेदन अप्रूव नही करने पर आई.टी.आई प्राचार्य को शोकॉज, डाईट कॉलेज प्राचार्य नौगांव की 1 वेतन वृद्धि रोकने संबंधित शोकॉज जारी करने के निर्देश देते हुए कहा कि जिन एससी एसटी बच्चों ने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं किया है उनसे शीघ्र आवेदन कराएं। कलेक्टर ने छात्रवृत्ति में डिफॉल्ट करने वाले कॉलेजों पर कार्यवाही के लिए भी निर्देशित किया। कलेक्टर श्री जैसवाल ने महाराजा छत्रसाल बुन्देलखंड यूनिवर्सिटी छतरपुर में भी लंबित आवेदनों को अप्रूव नही करने पर नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर ने कहा एससी एवं एसटी छात्रों को आवास सहायता उपलब्ध कराने के लिए कॉलेजों में कैंप लगाएं और आवश्यक दस्तावेज जमा कराएं।लापरवाही पर एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश
कलेक्टर श्री जैसवाल स्कूल शिक्षा विभाग की समेकित छात्रवृत्ति जिसमें सामान्य, एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों की योजनाओं को जानकारी ली। कलेक्टर श्री जैसवाल ने ब्लॉकवार शिक्षा पोर्टल पर प्रोफाइल अपडेशन एवं सैंक्शन की समीक्षा करते हुए राजनगर बीईओ एवं संकुल प्राचार्य राजनगर की प्रोफाइल अपडेशन में सैंक्शन के लिए अधिक शेष होने पर 1-1 वेतन वृद्धि रोकने का कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने हटवारा संकुल प्राचार्य को सैंक्शन के लिए शेष में जवाब न देने पर, सटई एवं नौगांव संकुल प्राचार्य को बैठक में अनुपस्थित होने शोकॉज जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही घूरा एवं चंद्रनगर संकुल प्राचार्य को शेष सैंक्शन की सही जानकारी न देने एवं अधिक लंबित होने पर 1-1 वेतन वृद्धि रोकने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश देते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्रोफाइल अपडेशन के बाद जल्द से जल्द सैंक्शन के लिए शेष आवेदनों को 7 दिवस में निपटाएं।
सेवानिवृत्त शिक्षकों के 7 दिवस में अर्जित अवकाश के भुगतान के निर्देश
कलेक्टर ने एमपी टास पोर्टल की प्री मेट्रिक एवं पोस्ट मीट्रिक छात्रवृत्ति की समीक्षा करते हुए सैंक्शन के लिए लंबित एप्लीकेशन होने पर अधिक होने पर नौगांव बीईओ की 1 वेतन वृद्धि रोकने एवं इसमें कार्य ठीक से न कर पाने के कारण छतरपुर बीईओ के दूसरी जगह स्थानांतरण की कार्यवाही के निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द प्रोफाइल अपडेशन कराए और आवेदन स्वीकृत करें।
कलेक्टर ने डीईओ एवं सभी बीईओ को सेवानिवृत शिक्षकों के अर्जित अवकाश के जल्द से जल्द 7 दिवस में नगदीकरण के भुगतान के सैंक्शनकर्ता संकुल प्राचार्य को निर्देश दिए। साथ ही संकुल प्राचार्य के अधिक लंबित होने पर कहा कि जब तक ईएल का भुगतान नहीं हो जाता संबंधित की वेतन का भुगतान नहीं किया जाएगा।