विज्ञापन

Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Breaking Posts

Right Post

भ्रष्ट अधिकारियों की मिली भगत से अमोनियम नाईट्रेट बारूद की अवैध विक्री करने वालों का लाईसेंस किया नवीनीकरण

छतरपुर। जिले में अमोनियम नाईट्रेट बारूद के लाईसेंस और नवीनीकरण जिले के ही कुछ भ्रष्ट अधिकारी कुछ लोगों के  साथ मिलकर सेटिंग से लेनदेन कर लाईसेंस नवीनीकरण बनाने में लगे हुए है। ,इसका जीता जागता उदाहरण छतरपुर में देखने को मिला। उत्तरप्रदेश महोबा जिले के कबरई निवासी मयंक सिंह ने विगत दिनों छतरपुर कलेक्टर से शिकायत कर जांच की मांग की थी। लेनिक जिले के भ्रष्ट अधिकारियों ने लेनदेन कर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर व अमोनियम नाईटे्रट बारूद को अवैध तरीके से बेंचने का केश शेख वहीद पर दर्ज होने के बाद भी अमोनियम नाईटे्रट का लाईसेंस नवीनीकरण कर दिया। वहीं अखिलेश द्विवेदी का लाईसेंस सिर्फ इसलिए निरस्त कर दिया क्यों उन्होंने अधिकारियों की मांग पूरी नहीं कर सके।

 शिकायती ने बताया कि उत्तरप्रदेश के कुछ लोग मध्यप्रदेश में अमोनियम नाईटे्रट सोलेड को अवैध रूप से खेती में दिखाकर इसका दुरुपयोग कर रहे है। लेकिन जिले के अधिकारी सेटिंग से अमोनियम नाईट्रेट बारूद का नवीनीकरण करने में लगी हुई है। शिकायत कर्ता ने बताया कि शेख बहीद पुत्र शेख इमाी निवासी चंदला जनपद पंचायत छतरपुर के विरुद्ध 0008/2019 धारा 4/5 एक्सप्लोसिब सब्सटेंस एक्ट 1908 व धारा 20वीं थाना कोतवाली महोबा में दर्ज है और वर्ष 2019 से फरार आरोपी है। जिसके विरुद्ध पुलिस द्वारा चार्जशीट स. 117ए/2019 दिनांक 24 मार्च 2019 को माननीय न्यायालय महोबा एवं जिला न्यायालय गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। इसके बावजूद भी छतरपुर जिले के अधिकारियों ने लेनदेन कर फर्जी रिपोर्ट के आधार पर अमोनियम नाईट्रेट बारूद लाईसेंस का नवीनीकरण कर दिया। अगर इसकी बारीकी से जांच की जाए तो पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी।
वहीं महोबा जनपद के विवेक नगर कबरई निवासी अखिलेश द्विवेदी पुत्र राजकिशोर द्विवेदी के नवीनीकरण लाईसेंस को अधिकारियों की मांग पूरी न करने के कारण निरस्त कर दिया। इतना ही नहीं शिकायतकर्ता की शिकायत के बाद छतरपुर जिले के संयुक्त कलेक्टर के द्वारा पत्र क्रमांक 125/शस्त्र/2025  दिनांक 17 मार्च 2025 को पत्र भेजकर मयंक सिंह निवासी राजेंद्र नगर कबरई थाना कबरई के द्वारा  की गई शिकायत के संबंध में बिन्दुबार जवाब मांगा। जिसका अखिलेश द्विवेदी ने जबाब भी पेश कर बताया कि उनके ऊपर कोई भी अमोनियम नाईट्रेट बारूद अवैध रूप से बेंचने का मामला दर्ज नहीं है इसके बावजूद भी अधिकारियों ने उनका नवीनीकरण लाईसेंस को निरस्त कर दिया। उनका कहना है कि शिकायत कर्ता क शिकायत के बाद उन्हें नोटिस भेजा गया जिसका उनके द्वारा जबाब भी दिया गया लेकिन जो इस मामले में पूरी तरह से लिप्त है जिसके नाम पर  अमोनियम नाईट्रेट बारूद को अवैध रूप से बेंचने का मामला दर्ज है बावजूद इसके अधिकारियों ने शेख वहीद का नवीनीकरण लाईसेंस बना दिया। इस मामले की बारीकी से जांच होनी चाहिए और दोषीअधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए साथ ही अवैध तरीके से बनाये गये शेख वहीद अमोनियम नाईट्रेट बारूद के लाईसेंस को निरस्त होना चाहिए।

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |