हरपालपुर। छतरपुर जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए बनाए गए उपार्जन केंद्रों पर वरदाने की भारी कमी के चलते किसान परेशान हो रहे हैं। स्थिति यह है कि बीते दिनों हरपालपुर रेलवे स्टेशन के रैंक पॉइंट पर पश्चिम बंगाल से आई 3500 गठानों की रैंक को सागर और दमोह जिले भेज दिया गया, जबकि छतरपुर जिले को इससे वरदाना नहीं मिल पाया।
जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में गेहूं, चना, मसूर और सरसों की खरीदी चल रही है। अच्छे दाम मिलने के कारण किसान बड़ी संख्या में फसल लेकर खरीदी केंद्रों पर पहुंच रहे हैं, लेकिन बारदाने की कमी और भुगतान में देरी से समस्याएं बढ़ गई हैं। नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक राजेश सकलिया ने बताया कि यह रैंक सागर जिले के लिए आई थी। छतरपुर जिले में अभी केवल 800 गठानों का स्टॉक मौजूद है, जिससे अधिकतम दो लाख क्विंटल गेहूं की खरीदी हो सकती है। सोमवार को एक और रैंक आने की संभावना है। हालांकि जमीनी हकीकत अधिकारियों के दावों के विपरीत नजर आ रही है। जिले के विभिन्न उपार्जन केंद्रों जैसे हरपालपुर मंडी, अलीपुरा और लवकुशनगर में वरदाने की कमी के चलते तीन दिनों से किसानों की उपज खरीदी नहीं हो पा रही है। यदि जल्द व्यवस्था नहीं की गई तो सोमवार तक स्थिति और गंभीर हो सकती है। किसानों का कहना है कि उपज तैयार होकर खरीदी केंद्रों पर पहुंच चुकी है, लेकिन बारदाने के अभाव में खरीदी नहीं हो रही, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान और परेशानी झेलनी पड़ रही है।