बड़ागांव धसान। बड़ागांव से करीब 6 किलोमीटर दूर ग्राम दरगुवां में एक निर्माणाधीन मकान का अतिक्रमण हटाने गए राजस्व अमला को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। तीखे विरोध के चलते एक महिला के हाथ में पेट्रोल की वाटल देख राजस्व अमला के हाथ -पांव फूल गए और उसे बिना अतिक्रमण हटाए ही बैरंग लौटने पर विवश होना पड़ा। यह घटना शुक्रवार दोपहर 2 बजे करीब की है। अतिक्रमण हटाने के लिए तहसीलदार बड़ागांव ने टीम गठित की थी, यह टीम न्यायालय एवं कलेक्टर के आदेश पर गठित की गई थी, आदेश का पालन करने के लिए जेसीबी लेकर जब राजस्व अमला निर्माणाधीन मकान के पास पहुंचा तो भारी विरोध उभर कर सामने आया।
ग्राम दरगुवां में भगुंती अहिरवार के निर्माणाधीन मकान का अतिक्रमण हटाने के
लिए राजस्व अमला मौके पर पहुंचा था, यह मकान शासकीय भूमि के खसरा क्रमांक 1564 बनाया जा रहा है। जैसे ही जेसीबी मकान को निर्माणाधीन मकान को गिराने के लिए मौके पर पहुंची तो अतिक्रमणकारी भगुंती के स्वजन काफी आक्रोशित हो उठे और उन्होंने इस कार्रवाई को साजिश बताया । विरोध जताने के लिए काफी संख्या में भगुंती के परिवार के लोग एवं करीबी लोग मौके पर एकत्रित हो गए थेऔर किसी भी परिस्थिति में मकान को गिराना नहीं देना चाहते थे, इसी तीखे विरोध के चलते एक महिला पेट्रोल से भरी वाटल हाथ में लेकर काफी आक्रोश जता रही थी,किसी अप्रिय घटना के अंदेशे को लेकर राजस्व अमला को उल्टे पांव लौटना पड़ा। विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि मकान को षड्यंत्र के तहत गिराया जा रहा है। आक्रोशित लोगों ने पंचायत सचिव पर आरोप लगाए हैं।राजस्व अमले के दल प्रभारी आर आई प्रदीप कुशवाहा, दरगुवां पंचायत के सचिव मनोहर लोधी ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए तहसीलदार के द्वारा टीम गठित की गई थी। न्यायालय एवं कलेक्टर के आदेश पर तहसीलदार ने टीम गठित की थी जिसके परिपालन में मौके पर राजस्व अमला जेसीबी लेकर पहुंचा था। मौके पर पुलिस बल भी मौजूद नहीं था । ग्रंथ के चलते राजस्व टीम को आखिरकार लौटने पर विवश होना पड़ा,विरोध इतना तीव्र था किसी भी परिस्थिति में आक्रोशित लोग मकान को तोड़ने देना नहीं चाहते थे।
राजस्व टीम में यह रहे मौजूद
अतिक्रमण हटाने के लिए तहसीलदार द्वारा गठित की गई राजस्व टीम में राजस्व निरीक्षक प्रदीप कुशवाहा दल प्रभारी, पटवारी संतोष जोशी हल्का ककरवाहा, कृष्ण कुमार भारती हल्का दरगुवां ,महेंद्र विश्वकर्मा हल्का बड़ागांव, गुलाब आदिवासी हल्का हैदरपुर, भूपेंद्र लोधी हल्का डूंडा ,जय सिंह ठाकुर हल्का नयागांव, परयुल जैन हल्का अंतौरा एवं दरगुवां ग्राम पंचायत सचिव मनोहर लोधी को किया गया था।
पुलिस बल के लिए एस पी का नहीं था आदेश
मौके पर पुलिस बल मौजूद नहीं होने पर बड़ागांव थाना प्रभारी एमपी गोंड ने कहा कि राजस्व अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस बल मांगा था ,लेकिन पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस बल को मौके पर भेजने का कोई आदेश नहीं दिया गया था, जब वरिष्ठ अधिकारियों का आदेश मिलेगा, पुलिस बल आदेश का पालन करेगा।