हरपालपुर।
जिले में समर्थन मूल्य पर खरीदी केंद्रों पर बेचे गए गेँहू के उठाव रफ्तार
धीमी हैं। इसकी वजह हरपालपुर एफसीआई गोदाम में गेँहू खाली होने में लग रहा
वक्त। ऐसे में गेँहू खरीदी केंद्रों पर गेँहू की बोरिया के ढेर लगे हैं।
इधर हरपालपुर एफसीआई डिपो के बाहर गेँहू से लदे ट्रकों की कतार लगी है।
मजदूरों
की कमी के चलते एवं एफसीआई अधिकारियों द्वारा गेंहू उपार्जन परिवहन में
लगे ट्रकों के ओवरलोड होने पर डिपो के अंदर इंट्री नहीं दी जा रही हैं। जिस
से दो दो दिनों तक गेँहू से लगे ट्रक भारतीय खाद निगम हरपालपुर डिपो के
बाहर खड़े रहते हैं। जबतक ट्रक उनलोड नहीं होते जबतक खरीदी केंद्रों से
गेँहू लोड नहीं हो पाता हैं।गेंहू परिवहन में लगे ट्रांसपोर्टर्स ने
बताया कि एफसीआई डिपो में केजुअल लेबर द्वारा ट्रक चालकों को परेशान किया
जाता हैं। बिना पैसे लिए ट्रैकों की एंट्री एफसीआई गोदाम में नही होती हैं।
वही इस मामले की जानकारी जिला कलेक्टर पार्थ जैसवाल को मिलने पर उनके
निर्देश पर डीएम नॉन राजेश साकल्य द्वारा शुक्रवार को हरपालपुर एफसीआइ
डिपो पहुँच कर एफसीआई अधिकारियों से इन सम्बंध में जानकारी लेने के साथ
गेँहू भरे ट्रक गोदाम में अनलोडिंग की व्यवस्था भी दिखी गई। उन्होंने बताया
कि मजदूरों की कमी के चलते ट्रक खाली होने में समय लग रहा हैं एक पत्र
एफसीआई हरपालपुर द्वारा भेजा गया उस ने उन्होंने हवाला दिया जो ओवर लोड
ट्रक हम डिपो में उनलोड नहीं कराएंगे इस बारे गेँहू उपार्जन के परिवहन
ठेकेदारों को सख्ती से मना किया गया। जल्द मजदूरों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
वही
इस मामले में एफसीआई डिपो के प्रबंधक सीएल मीणा ने बताया कि हम सिर्फ नॉन
को गोदाम उपलब्ध कराते हैं लेबर की व्यवस्था नॉन वालों को करना है हमारे
यहाँ ओवर लोड ट्रक नहीं कि खाली नहीं किये जायेंगे इस सम्बंध में हम नॉन को
पत्र भेजकर अवगत कराया हैं।