छतरपुर।
बीते रोज दोपहर के वक्त चार महिलाओं ने एसपी कार्यालय के बाहर एक पेड़ से
फांसी लगाने की कोशिश की, जिससे हड़कंप मच गया। ये महिलाएं अपने थैले से
रस्सी निकालकर पेड़ पर चढऩे लगीं, लेकिन पुलिस को जैसे ही इसकी जानकारी
मिली, वह तुरंत मौके पर पहुंची और उन्हें रोक लिया।
पुलिस ने महिलाओं को
एसपी ऑफिस में ले जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विदिता डागर से
मिलवाया। पुलिस ने उन्हें अपनी समस्या बिजावर एसडीओपी को बताने की सलाह दी।
ये महिलाएं मातगुवां थाना क्षेत्र के ग्राम चौका की निवासी हैं और गांव के
ठाकुर परिवार से विवाद के कारण परेशान हैं। वे मातगुवां थाने में शिकायत
करने के बाद भी कार्रवाई न होने से नाराज थीं। इसी वजह से सुबह 11 बजे से
अपनी शिकायत दर्ज कराने एसपी कार्यालय पहुंची थीं, लेकिन दो घंटे तक उनकी
बात नहीं सुनी गई। हताश होकर उन्होंने कार्यालय के बाहर पेड़ से फांसी
लगाने की कोशिश की। महिलाओं का कहना था कि थाने में शिकायत के बावजूद
कार्रवाई नहीं हुई और एसपी ऑफिस में भी कोई सुनने को तैयार नहीं था।