बकस्वाहा। नगर के वार्ड नंबर 10 में मोर्चा बाबा चबूतरे के पीछे स्थित एक क्षतिग्रस्त और खुले कुएँ में देर रात दो बैल लड़ते हुए गिर गए, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की त्वरित सूचना पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष संजय दुबे, पत्रकार राजू दुबे सहित वार्डवासी मौके पर पहुँचे। तहसीलदार भरत पांडे के मार्गदर्शन और लकी राय की जेसीबी मशीन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बैलों को सुरक्षित कुएँ से बाहर निकाल लिया गया। इस दौरान स्थानीय प्रशासन और वार्डवासियों की एकजुटता ने बड़ा हादसा होने से रोक लिया। घटना ने नगर में खुले और क्षतिग्रस्त कुओं की समस्या को फिर से उजागर कर दिया है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि ऐसे सभी कुओं को तत्काल बंद किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके। इस घटना ने प्रशासन के लिए एक चेतावनी का काम किया है, और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।