गायों की प्यास बुझाने आगे आए भाजपा नेता शंकर साहू ने जगह-जगह रखवाईं पानी की होदियां
4/21/2025 08:58:00 pm
नौगांव। भीषण गर्मी में जहां इंसान तक बेहाल हैं, वहीं बेजुबान जानवरों की स्थिति और भी गंभीर हो गई है। इसी को देखते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं वार्ड क्रमांक 13 से पूर्व पार्षद प्रत्याशी शंकर साहू ने एक सराहनीय कदम उठाया है। गायों को तपती धूप में इधर-उधर भटकते और पानी के लिए तरसते देख साहू ने वार्ड 13 के विभिन्न स्थलों पर पानी की होदियां रखवाने की पहल की है। केवल होदी ही नहीं, बल्कि उनमें प्रतिदिन पानी भरवाने की समुचित व्यवस्था भी करवाई गई है, ताकि गायों को निरंतर जल उपलब्ध हो सके।इस मानवीय और प्रेरणादायक कार्य में शंकर साहू के साथ मुन्नी नेता, लोकेंद्र सिंह, शुभम साहू सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता एवं समाजसेवी भी मौजूद रहे। क्षेत्रवासियों ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा बनेगी।गौरतलब है कि नौगांव में तापमान लगातार बढ़ रहा है और ऐसी परिस्थिति में पशुओं के लिए जल की उपलब्धता सुनिश्चित करना एक बड़ी चुनौती है, जिसे शंकर साहू ने सेवा-भाव से सरल बना दिया है।