छतरपुर। कलेक्टर पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में चिन्हित जघन्य सनसनीखेज अपराधों, नार्कोटिक्स, सडक़ सुरक्षा समिति को समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में एसपी अगम जैन, एएसपी विदिता डागर, एसडीएम मिलिंद नागदेवे, डीपीओ प्रवेश अहिरवार, यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
नार्कोटिक्स की बैठक में कलेक्टर ने खाद्य नमूने जांच में फेल होने पर फूड ऑफिसर से की गई कार्यवाहियों की जानकारी लेते हुए लाइसेंस कैंसिल की कार्यवाही कर एफ.आई.आर. दर्ज कराने के निर्देश दिए। ड्रग इंस्पेक्टर बेच रहे बिना प्रिस्क्रिप्शन के गलत दवाइयों पर संयुक्त रूप से निरंतर कार्यवाहियां करने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर ने नशीली पदार्थों के सेवन से रोकने के लिए निर्देशित किया एवं इसके लिए शालाओं में दुष्परिणामों, शपथ कार्यंक्रम, स्कूलों में कक्षाएं लगाकर जागरूकता कार्य करने के निर्देश शिक्षा विभाग को दिए एवं विद्यालय के पास तंबाकू, शराब आदि बेचने पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। आबकारी अधिकारी को दुकानों, ढाबों पर अवैध शराब बेचने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
एसपी श्री जैन बताया कि पिछली बार जिन क्षेत्रों को चिन्हित किया था उसमें कृषि विभाग द्वारा की गई कार्यवाहियों के बाद खेतों में गांजा, अफीम बेचने की घटनाएं नहीं आई हैं।
सडक़ सुरक्षा में मार्च 2025 में रोड एक्सीडेंट की घटनाओं, ब्लैक स्पॉट्स एवं पार्किंग आदि की समीक्षा की। जिसमें बसारी से बमीठा जाने वाली सर्विस रोड का जल्द कार्य शुरू करने के लिए एनएचएआई को निर्देश दिए। साथ ही जैन मंदिर के पास पार्किंग के लिए बोर्ड लगाने के लिए कहा एवं आकाशवाणी तिराहा पर बंद सिग्नल के सुधार कराने के लिए नपा, पीओ डूडा को निर्देशित किया। कलेक्टर ने अन्नपूर्णा गल्ला मंडी में नपा को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर ने आरटीओ और ट्रैफिक के अधिकारियों को संयुक्त दल बनाकर वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट, ओवरलोडिंग, ओवरहाइट एवं पैसेंजर बस में सामानों के जाने पर चलानी कार्यवाही निरंतर रूप से करने के निर्देश दिए। साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर में सुधार कर नगर पालिका को वैकल्पिक बस स्टैंड की जगह विकसित करने के निर्देश दिए।