छतरपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सटई रोड पर दो पक्षों के बीच आपसी विवाद के चलते मारपीट और हवाई फायरिंग की घटना सामने आई है। पीडि़त पक्ष ने 10 लोगों पर मारपीट और तोड?ोड़ का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस ने दो नामजद सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पीडि़त विनय तिवारी निवासी छतरपुर ने बताया कि वह सटई रोड पर पेट्रोल पंप के ऑफिस में अपने साथी अमर पटेल के साथ बैठा था तभी निखिल शिवहरे एक स्कॉर्पियो कार में 10 लोगों के साथ आया। उनके पास लाइसेंसी राइफल और अवैध कट्टा था। निखिल ने कट्टे से हवाई फायर किए और डंडों से मारपीट की। विनय को हाथ में चोट आई है। उसने बताया कि आरोपियों से कोई पुरानी रंजिश नहीं है, लेकिन वे स्वयं को बाहुबली मानते हैं। विनय ने आरोपियों के हथियारों का लाइसेंस निरस्त करने और कठोर कार्रवाई की मांग की है। वहीं सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे ने बताया कि विनय और अमर पटेल के साथ चार लोगों ने मारपीट और हवाई फायरिंग की है। निखिल शिवहरे, कैलाश कुशवाहा सहित दो अन्य पर मामला दर्ज किया गया है। राइफल का लाइसेंस निखिल के पिता के नाम पर है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि विवाद की वजह दोनों पक्षों के बीच जिम में हुई कहासुनी है। पुलिस, सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जांच कर रही है।