पिस्टल, डबल बैरल कट्टा, कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार
4/26/2025 08:06:00 pm
छतरपुर। थाना कोतवाली पुलिस ने रात्रि भ्रमण के दौरान अवैध हथियारों के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक अवैध पिस्टल, एक डबल बैरल कट्टा, कारतूस और दो चार पहिया वाहन स्कार्पियो व बलेनो जब्त किए हैं।कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह दांगी ने बताया कि बीती रात कानपुर-सागर रोड स्थित गुरुद्वारे के पास गली में अवैध हथियारों की सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश दी। गली में खड़ी स्कार्पियो और बलेनो कार में चार युवक सवार थे। संदेह के आधार पर तलाशी ली गई, जिसमें हथियार बरामद हुए। स्कार्पियो वाहन में सवार वरुण राज दीक्षित पिता सुनील शरण दीक्षित निवासी खेल ग्राम सागर रोड छतरपुर और राकेश ओमरे पिता मनोहर लाल ओमरे निवासी वार्ड क्रमांक 4 शंकरगढ़ खजुराहो के पास से 315 बोर का पिस्टल और कारतूस मिला। वहीं, बलेनो कार में सवार संदीप मलिक पिता सुमेरा मलिक निवासी नई बस्ती महोबा रोड छतरपुर और विजय विश्वकर्मा पिता बाबूलाल विश्वकर्मा निवासी ग्राम मनिया थाना राजनगर हाल निवासी राजनगर के पास से 315 बोर का डबल बैरल देशी कट्टा बरामद किया गया। आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार, स्कार्पियो व बलेनो वाहन जप्त कर थाना कोतवाली में आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि अवैध हथियार सप्लाई करने वाले तौफीक खान निवासी टोरिया मोहल्ला की तलाश जारी है। अवैध हथियारों के विरुद्ध जिले में निरंतर कार्रवाई की जा रही है और अप्रैल माह में अब तक 35 से अधिक आरोपी अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किए जा चुके हैं।