लवकुशनगर। थाना क्षेत्र अंतर्गत के रजपुरवा गांव में खेत शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, मृतक कि पहचान रवि राजपूत पिता चंदन राजपूत उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी ग्राम रजपुरवा के रूप में हुई मृतक के परिजनों ने गांव के ही लोगों पर लगाए हत्या करने का आरोप, मृतक के चेहरे और गले में मिले चोट के निशान।
मिली जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश के चलते युवक को मौत के घाट उतार दिया, सूत्रों की माने तो मृतक के भाई ने बीते 4 वर्ष पूर्व गांव के ही राजपूत की गोलीमार हत्या कर दी गई थी जिसको लेकर मृतक का भाई, पिता सहित अन्य लोग जेल में बंद है जो 302 के अपराध में सजा काट रहा है।
युवक बीते रोज शाम से ही घर से लापता था। जिसका शव शनिवार की सुबह एक खेत में पड़ा मिला जहां पर एक पानी बोतल सहित शराब की बोतल मिली है जिसमें ऐसा प्रतीत होता है कि युवक कि शराब पिलाकर हत्या की गई है जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
इनका कहना है
मामले में आरोपी के खिलाफ बीएनएस कि धारा 103 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है आरोपी की तलाश जारी है जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।
परसराम डाबर, थाना प्रभारी, लवकुशनगर