स्कूल के पास से शराब दुकान हटाने की मांग,छात्रों और ग्रामीणों ने जनसुनवाई में सौंपा आवेदन
4/23/2025 12:13:00 am
छतरपुर। गंज हायर सेकेंडरी स्कूल के पास स्थित शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर मंगलवार को छात्रों और ग्रामीणों ने जनसुनवाई में जिला प्रशासन को आवेदन सौंपा। छात्रों ने हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन भी किया और बताया कि स्कूल के पास शराब दुकान होने से उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
छात्र शिव प्रताप सिंह ने बताया कि शराबी आए दिन स्कूल के पास उत्पात मचाते हैं, छात्रों को गालियां देते हैं और छात्राओं को परेशान करते हैं। कई बार बच्चों के बैग तक छीन लिए जाते हैं, जिससे भय का माहौल बना रहता है। वहीं ग्राम गंज के ग्रामीण कृष्ण कांत अवस्थी ने बताया कि इस हायर सेकेंडरी स्कूल में लगभग 15 गांवों के बच्चे पढऩे आते हैं। लेकिन स्कूल के बिल्कुल पास शराब दुकान होने के कारण बच्चे असुरक्षित महसूस करते हैं। शराबी गाली-गलौज करते हैं और अनर्गल बातें कहते हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है। स्कूल प्रबंधन, छात्र और ग्रामीणों ने मिलकर शराब दुकान को किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग रखी है।
इस संबंध में डिप्टी कलेक्टर विशा माधवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों और ग्रामीणों का आवेदन प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि स्कूल के पास शराब दुकान होना गंभीर विषय है, इस पर तुरंत एसडीएम और एक्साइज अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।