छतरपुर। तपती
गर्मी में बेजुबान पक्षियों के लिए पानी का इंतजाम करना सच में एक बहुत ही
सराहनीय और पुण्य का कार्य है। नौगांव अभिव्यक्ति सेवा समिति के सदस्यों,
खासकर महिला सदस्यों का यह कदम दिखाता है कि उनके दिलों में सभी जीवों के
लिए कितनी करुणा है।
मंदिरों,
पुलिस थाना और पार्कों जैसी सार्वजनिक जगहों पर सकोरे लगाना यह सुनिश्चित
करेगा कि प्यासे पक्षियों को आसानी से पानी मिल सके। अभिलाषा शिवहरे, सरिता
रावत, सरिका गुप्ता, तृप्ति कठेल, शशि सिंह, सुषमा भट्ट और संगीता अग्रवाल
जैसे सदस्यों का सक्रिय रूप से इस कार्य में शामिल होना और आगे भी ऐसे
कार्य करते रहने की उनकी प्रतिबद्धता वाकई प्रेरणादायक है।