छतरपुर। गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के बारी गांव के मंदिर विवाद में अधिवक्ता अमित
कुमार साहू सहित तीन लोगों पर मामला दर्ज किए जाने और अधिवक्ता को जेल भेजे
जाने के बाद जिले के अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश है। नाराज अधिवक्ताओं ने
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष
जांच की मांग की है।
अधिवक्ता रवि पांडे ने बताया कि 19 अप्रैल को बारी
गांव के मंदिर में कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि उन्हें मंदिर में प्रवेश
नहीं दिया जा रहा है। इसी शिकायत के बाद एसडीएम गांव पहुंचे थे। जब वे
बेल्ट पहनकर मंदिर के गर्भगृह में जाने लगे तो स्थानीय लोगों ने उनसे बेल्ट
उतारने का आग्रह किया था जिसके बाद एसडीएम ने विवाद खड़ा कर दिया और अपने
पद का दुरुपयोग करते हुए अधिवक्ता अमित कुमार साहू सहित तीन लोगों पर
प्रकरण दर्ज करवा दिया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि मामले की सच्चाई
छुपाने के लिए एसडीएम द्वारा मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे हटवा दिए गए
हैं। यह पूरी कार्रवाई एसडीएम की तानाशाही और मनमानी को दर्शाती है।
अधिवक्ताओं ने इस कार्रवाई को अन्यायपूर्ण बताते हुए कड़ा विरोध जताया है
और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। साथ ही
गिरफ्तार अधिवक्ता को शीघ्र रिहा करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने
की मांग की गई है।