By Javed Khan"Lavkush Nagar"
लवकुशनगर। क्षेत्र में ओवरलोड और बिना नंबर प्लेट के ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़कों पर तेज
रफ्तार से दौड़ते हुए हादसों को न्योता दे रहे हैं। इन ट्रैक्टरों में इतनी
अधिक मात्रा में रेत भरी जा रही है कि आगे के पहिए हवा में उठ जाते हैं,
जिससे राहगीरों में भय का माहौल बना हुआ है।
नगर के मुख्य मार्गों पर
तीन-तीन पटियों वाली ट्रॉली में रेत भरकर तेज गति से ले जाया जा रहा है।
ओवरलोडिंग के कारण ट्रैक्टर असंतुलित हो जाते हैं और ब्रेकर पर उनके आगे के
दोनों पहिए हवा में उठ जाते हैं। स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि सड़क पर
चलना भी खतरे से खाली नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सब प्रशासन
की मिलीभगत या लापरवाही का नतीजा है। खनिज, राजस्व और परिवहन विभाग के
अधिकारी इस अवैध परिवहन पर आंखें मूंदे बैठे हैं। न तो इन वाहनों की जांच
होती है और न ही इनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई।
लोगों का आरोप है कि
ट्रैक्टर-ट्रॉली बिना नंबर प्लेट के चल रही हैं, और रेत माफियाओं के हौसले
इतने बुलंद हैं कि नगर के बीचोंबीच से अंधी रफ्तार से दौड़ते हैं, जिससे
दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता जा रहा है। अब सवाल यह उठता है कि क्या प्रशासन
इन ओवरलोड और अवैध रूप से दौड़ते ट्रैक्टर-ट्रॉली पर कोई कार्रवाई करेगा,
या यूं ही हादसों का इंतजार किया जाएगा? जनता मांग कर रही है कि इन खतरनाक
वाहनों पर तुरंत रोक लगाई जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।