लवकुशनगर। जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायतों में ग्रामीण विकास योजनाओं का बंदरबांट जमकर चल रहा है और जिम्मेदार अधिकारी तमाशबीन बने हुए हैं। अधिकारियों की अनदेखी के चलते पंचायतों में नियम-कायदे की अनदेखी कर बैंक खाते से विकास योजनाओं की राशि आहरित कर गड़बड़ी के मामले लगातार उजागर हो रहे हैं।ऐसा ही एक और मामला ग्राम पंचायत भवानीपुर का सामने आया है। जिसमें सरपंच-सचिव ने 5वें राज्य वित्त आयोग योजना अंतर्गत धरमपुर में बनाई जाने वाली नाली निर्माण के कार्य में बड़े पैमाने में गड़बड़ी की गई है। जिसमे सरपंच सचिव ने नाली निर्माण का 1 लाख 5 हजार रूपये पूर्ण निर्माण कार्य किये बगैर आहरित कर लिये है। जबकि पंचायत से लेकर जिला मुख्यालय पर बैठे अधिकारी कार्यालय से मॉनीटरिंग कर रहे हैं। इसके बावजूद पंचायतों में विकास योजनाओं की राशि में बंदरबांट का खेल चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया की मुख्य मार्ग से कल्लू अहिरवार के घर की ओर पक्की नाली ढक्कन सहित निर्माण कार्य किया जाना था ग्रामीणों ने बताया कि स्वीकृत स्थल पर आज दिनांक तक निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है और कागजों में कार्य को सम्पूर्ण बता कर सरपंच सचिव द्वारा 13-3-2025 को बिल लगाकर 1 लाख 5 हजार रुपए खाते से आहरित कर लिये गये है।
इनका कहना है
अगर सरपंच सचिव द्वारा बगैर पूर्ण निर्माण के राशि का आहरण किया गया है तो जाँच कर कार्रवाई प्रस्तावित की जायेगी।
बीके रिछारिया, सहायक यंत्री, जनपद पंचायत लवकुशनगर