छतरपुर। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत शुक्रवार को नगर पालिका परिषद द्वारा मेला ग्राउंड में विशाल और भव्य आयोजन किया गया, जिसमें एक साथ 551 कन्याओं का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। आयोजन की भव्यता और व्यवस्थाओं ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया।
कार्यक्रम में दूल्हा-दुल्हन पारंपरिक परिधानों में सजधजकर बारातियों के साथ विवाह स्थल पर पहुंचे। पूरी बारात बैंड-बाजे और ढोल-नगाड़ों के साथ मेला ग्राउंड पहुंची, जहां स्वागत के लिए रंगोली, फूलों की सजावट, मंडप और मंच को बेहद सुंदर तरीके से सजाया गया था। मुख्य मंच पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम में विधायक ललिता यादव, नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया, सीएमओ माधुरी शर्मा, पार्षदगण, समाजसेवी, नगर के गणमान्य नागरिक एवं वर-वधु पक्ष के परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
विवाह स्थल पर सुंदर पंडाल, भोजन व्यवस्था, संगीत मंडली सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई थीं। प्रत्येक जोड़े को सरकार द्वारा निर्धारित विवाह उपहार सामग्री और प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। विधायक ललिता यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना सामाजिक समरसता और बेटियों को सम्मान देने की दिशा में सरकार की एक मिसाल है। उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंत में सभी नवविवाहित जोड़ों को मंगलमय जीवन की शुभकामनाएं देते हुए समारोह का समापन किया गया।