विज्ञापन

Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Breaking Posts

Right Post

आबकारी विभाग की टीम ने जप्त की एक लाख रूपए मूल्य की 23 पेटी अवैध शराब

पन्ना। जिला कलेक्टर के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी मुकेश कुमार मौर्य के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। आबकारी विभाग की टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर अवैध शराब की सघन तलाशी और कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में थाना गुनौर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नैगुवां में एक घर से शराब का अवैध रूप से संग्रहण पाया गया। आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय ने बताया कि इस संबंध में मिली सूचना के आधार पर जिला आबकारी अधिकारी ने पुष्टि की और सहायक जिला आबकारी अधिकारी शंभूदयाल सिंह जाटव के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर मौके पर त्वरित कार्रवाई के लिए भेजा। टीम द्वारा मौका स्थल पर पहुंचकर विधिवत सघन तलाशी की गई। इस दौरान आरोपी राजाजी परमार उम्र 23 वर्ष के कब्जे से एक कमरे में भूसे में छिपाकर रखी गई 20 पेटी देशी शराब प्लेन और 3 पेटी गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब कुल 1150 पाव कुल मात्रा 207 बल्क लीटर बरामद की गई। इसकी अनुमानित कीमत लगभग एक लाख रुपए आंकी गई है। टीम द्वारा आरोपी से जप्त शराब के संबंध में वैध परमिट या लायसेंस मांगने पर दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए। इस पर म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के अपराध में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा के लिए पन्ना न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। यहां से आरोपी को जिला जेल पन्ना भेजा गया। प्रकरण की विवेचना जारी है तथा शराब के अवैध संग्रहण में अन्य किसी व्यक्ति के शामिल होने की संभावना पर भी जांच की जा रही है। आरोपी के कथन अनुसार उसके सहयोगी के रूप में उपेन्द्र सिंह निवासी नैगुवां, गोविन्द सिंह निवासी सिमरी सूरत थाना अमानगंज, सुमित पाण्डेय निवासी भीतरी मुटमुरु थाना सलेहा सहित अन्य आरोपी सम्मिलित हैं। बताया गया है कि पन्ना जिले के पुराने ठेकेदारों का ठेका खत्म होने के कारण उनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह चोरी छुपे शराब बेची गई, जिनका संग्रह अभी कई लोगों के पास है। मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर इनका पता किया जा रहा है। इसके पूर्व भी आबकारी टीम द्वारा अकोला स्थित यादव ढाबा से आरोपी बिहारी उर्फ भूपेन्द्र यादव से शराब पकड़कर आबकारी अधिनियम की धारा में न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भेजा गया है। आबकारी टीम में आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय सहित हरीश पाण्डेय, विक्रांत जैन, आबकारी महिला आरक्षक स्मिता ठाकुर, आबकारी आरक्षक रविप्रकाश मिश्रा, सोनू कोरकू, कुलदीप जाटव, महिला नगर सैनिक कौशल्या बाई, नगर सैनिक वीरेन्द्र यादव, मोतीलाल प्रजापति, फोटोलाल प्रजापति, सोहेल उर्फ छोटू खान, सुशांत सिंह, सुरेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे। आगामी दिवसों में भी अवैध शराब के विरूद्ध निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |