छतरपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में परीक्षा देने गए स्कूली छात्र के साथ शुक्रवार की दोपहर आधा दर्जन युवकों द्वारा बेरहमी से मारपीट की गई। छात्र के सिर में गंभीर चोट आई है, जिसके चलते उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल छात्र की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरु की है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में फोरलेन के पास रहने वाले कक्षा 11वीं के छात्र दीपू यादव ने बताया कि वह शुक्रवार को सीएम राइज विद्यालय परीक्षा देने के लिए गया था, तभी स्कूल के बाहर रिषी गंधेरे और राजवीर बुंदेला ने अपने आधा दर्जन से अधिक साथियों के साथ उस पर हमला कर दिया। मारपीट में दीपू के सिर में गंभीर चोट आई है। दीपू ने सिविल लाइन थाना में हमले की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस उसे एमएलसी के जिला जिला अस्पताल लेकर आई। दीपू ने बताया कि आरोपियों से उसका कोई विवाद नहीं है, मारपीट क्यों की गई इसकी वजह उसे भी नहीं पता। पुलिस ने दीपू की शिकायत पर मामले की विवेचना शुरु की है।