दारू मुर्गा पार्टी के लिए रुपए नहीं दिए तो कर दी मरपीट
2/04/2025 09:39:00 pm
नौगांव। सोमवार की दोपहर 3 बजे पुरानी मछली मंडी में दो युवक के साथ मारपीट की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरीफ मंसूरी अपने चचेरे भाई मोहम्मद आविद के साथ मीट मंडी के पास बैठा था तभी उन्ना उर्फ सद्दाम कुरैशी अपनी कबाड़ की दुकान से उठकर उनके पास आया और शराब पीने व मुर्गा खाने के लिए 1000 की मांग की। जब सरीफ ने पैसे देने से मना किया तो सद्दाम ने गाली-गलौज की और वहीं पड़ा डंडा उठाकर सरीफ के सिर पर वार किया, जिससे वह जमीन पर गिर गए।
सरीफ को बचाने आए उनके चचेरे भाई मोहम्मद आविद को भी सद्दाम ने डंडे से पीटा, जिससे दोनों घायल हो गए। चिल्लाने पर राहुल बाल्मीक और विमल बाल्मीक ने आकर उन्हें बचाया। जाते समय सद्दाम ने जान से मारने की धमकी दी। दोनों युवकों के द्वारा पूरी घटना लिखित में पुलिस से बताई गई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 115(2) 296 119(1) 351(2) तहत मामला दर्ज किया है।