यात्री ऋचा निगम और अखिलेश निगम ने बताया कि उन्होंने छतरपुर से प्रयागराज जाने के लिए अंबेडकर नगर से प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में रिजर्वेशन कराया था। ट्रेन निर्धारित समय पर स्टेशन पहुंची लेकिन बोगी के गेट को अंदर बैठे लोगों द्वारा बंद रखा गया। वे काफी देर तक गेट खुलवाने का प्रयास करती रहीं लेकिन गेट नहीं खोले गए। टीटीई द्वारा ट्रेन का गेट नहीं खोले जाने से नाराज यात्रियों ने गेट पर लात-घूंसे बरसाए। यहां तक कि बोगी के अंदर एक पुलिसकर्मी भी था, उसने भी सहयोग नहीं किया। हंगामे की खबर मिलने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस रेल्वे स्टेशन पहुंची और ट्रेन के गेट खुलवाकर लोगों को शांत कराया। हालांकि, देरी के कारण कई यात्री जिनके पास रिजर्वेशन था, वे भी ट्रेन में नहीं चढ़ पाए। घटना के संबंध में रेलवे झांसी मंडल के पीआरओ मनोज सिंह ने बताया कि कुछ लोग जबरन स्लीपर कोच में घुसना चाहते थे, जिन्हें रोकने के दौरान हंगामा हुआ। स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाएगी।
आधी रात को रेल्वे स्टेशन पर हुआ हंगामा, टीटीई ने यात्रियों से की अभद्रता
2/07/2025 08:37:00 pm
छतरपुर।
बीती रात शहर के रेल्वे स्टेशन पर उस वक्त हंगामा हो गया जब स्टेशन पर
अंबेडकर नगर-प्रयागराज ट्रेन के रजिर्वेशन कोच के गेट नहीं खुले। यात्री
बोगी में सवार होने के लिए गेट खुलवाने का भरसक प्रयास करते रहे लेकिन जब
गेट नहीं खुले तो नाराज लोगों ने गेट पर लात-घूंसे बरसाना शुरु कर दिए।
मौके पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने भी गेट खुलवाने की बजाय लोगों से
अभद्रता की जिससे यात्रियों की नाराजगी और बढ़ गई तथा जमकर हंगामा हुआ।