विज्ञापन

Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Breaking Posts

Right Post

चोरी का मोबाइल वापस करने के लिए रिश्वत मांग रहा पुलिसकर्मी



छतरपुर। जिले के एक नेत्रहीन व्यक्ति ने पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाया है। बक्सवाहा तहसील के जेवलारी गांव के निवासी घुमन अहिरवार ने मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। वह 100 किलोमीटर की दूरी तय करके अपनी समस्या बताने कलेक्टर के पास पहुंचा है।
घुमन अहिरवार ने बताया कि वह मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता हैं। उन्होंने मेहनत के पैसों से अपने लिए मोबाइल खरीदा था। लेकिन, गांव के हरिचंद अहिरवार ने उनका मोबाइल चोरी कर लिया। घुमन ने इसकी शिकायत थाने में की। इसके बाद पुलिस ने चोर से मोबाइल जब्त कर आरोपी को छोड़ दिया। साथ ही आरोप लगाया कि अब पुलिसकर्मी जितेंद्र अहिरवार मोबाइल वापस करने के लिए उससे एक हजार रुपए मांग रहा हैं। जब उसने पैसे देने से मना किया तो पुलिसकर्मी ने आरोपी के साथ मिलकर उनके घर जाकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी। मामले में बक्सवाहा थाना प्रभारी कृपाल मार्को ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है वे मामले की जांच करेंगे।

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |