छतरपुर। तीन दिन पहले परिवार की सहमति के बिना प्रेम-विवाह कर चुके एक प्रेमी जोड़े ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देते हुए कहा कि उन्हें अपने परिवार के लोगों से जान का खतरा है। प्रेमी-जोड़े ने आवेदन देकर परिवार के लोगों से सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।
बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम भुस्का की रहने वाली 26 वर्षीय राजकुमारी सिंह और उसके 30 वर्षीय प्रेमी रघुवर सिंह ने बताया कि वे दोनों आपस में प्रेम करते हैं। चूंकि परिवार के लोग शादी के लिए राजी नहीं थे, जिस कारण से गत 15 फरवरी को उन्होंने हिन्दु रीति-रिवाज से प्रेम-ववाह कर लिया है, लेकिन इस बात से परिवार के लोग नाराज हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। रघुवर सिंह के मुताबिक उसकी पत्नी राजकुमारी का भाई जीवन सिंह के अलावा परिवार के दंगल सिंह, देव सिंह, साहब सिंह, लोचन सिंह, पहलवान सिंह, नाना सिंह और श्याम सिंह द्वारा उन्हें गोली माकर मौत के घाट उतारने की धमकी दी गई है। राजकुमारी और रघुवर ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर परिवार के लोगों से सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।